बंगाल में कोरोना मामले 16000 के पार, 616 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक दिन में सर्वाधिक 542 मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 16000 के पार हो गयी

Update: 2020-06-26 22:34 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक दिन में सर्वाधिक 542 मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 16000 के पार हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16190 हो गयी है। इस दौरान 10 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 616 तक पहुंच गया।

सूत्रों के मुताबिक 345 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10535 हो गयी है। राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65.07 फीसदी है।

राज्य में फिलहाल 5039 सक्रिय मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इस बीच, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज घोषणा की कि कोरोना वायरस को देखते हुए उच्च माध्यमिक छात्रों की दो, छह और आठ जुलाई को होने वाली तीन लंबित परीक्षायें अब नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News