मशीन और मशीनरी के दम पर जीती 'मदमस्त' एनडीए सरकार को जागना होगा : तेजस्वी यादव

पटना, बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले को लेकर गर्म हुई सियासत अब तक ठंडा होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में एक डेढ़ साल की बच्ची के दुष्कर्म के मामले को लेकर सरकार को घेरा है।

By :  Deshbandhu
Update: 2026-01-27 11:58 GMT

पटना, बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले को लेकर गर्म हुई सियासत अब तक ठंडा होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में एक डेढ़ साल की बच्ची के दुष्कर्म के मामले को लेकर सरकार को घेरा है।

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि मशीन और मशीनरी के दम पर जीती मदमस्त एनडीए सरकार को जागना होगा।

उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "गोपालगंज में अब फिर डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म। एनडीए राज में बिहार की बच्चियाँ एकदम असुरक्षित हैं। समूचे बिहार के लिए ये “आपातकालीन परिस्थिति” है। सत्ता संरक्षित प्रतिदिन होने वाली ये आपराधिक घटनाएँ असहनीय, पीड़ादायक, डरावनी और सिहरन पैदा करने वाली हैं।"

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, "मशीन और मशीनरी के दम पर जीती मदमस्त एनडीए सरकार को जागना होगा। बड़बोले नेता-मंत्री विपक्ष की बजाय जनहितार्थ अपने कामकाज, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था पर ध्यान दें।" उन्होंने लिखा कि संभलो, तंत्र से जीती सरकार, करो अपराधी दानवों का संहार, बचाओ बेटियों की जान।

दरअसल, बिहार के गोपालगंज में कथित तौर पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना हुई है। यहां डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया है। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई भी की गई है। पिटाई के बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी की पहचान यूपी के बिजनौर के रहने वाले मोहम्मद शरीक के रूप में हुई है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

Tags:    

Similar News