केरल में कोरोना 8,369 नए मामले सामने आए
केरल में बुधवार को कोरोना के 8,369 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 93,425 तक पहुंच गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-22 02:13 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को कोरोना के 8,369 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 93,425 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि अब तक 2,67,082 कोरोना संक्रमित रोगी इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं इस दौरान 26 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,232 हो गई है।
पिछले 24 घंटे के 62,030 सैंपल की जांच की गई है।
राज्य के 23,016 अस्पतालों में 2,79,900 लोग चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वहीं राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या 617 है।