छत्तीसगढ़ सोमवार को मनाएगा संविधान दिवस

छत्तीसगढ़ में संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाएगा;

Update: 2018-11-26 01:03 GMT

अटल नगर। छत्तीसगढ़ में संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर राजधानी रायपुर के अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में सुबह 11 बजे पिरामिड गेट नंबर-बी में सभी विभागों के मंत्रालयीन अधिकारी और कर्मचारी भारत के संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) को सामूहिक रूप से पढ़ेंगे। 
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और विशेष सचिवों को इस सिलसिले में परिपत्र जारी किया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्य सचिव अजय सिंह प्रस्तावना का वाचन करेंगे। इसी कड़ी में प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों, आश्रम-शालाओं और छात्रावासों में भी भारतीय संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी जाएगी। रायपुर संभाग के कमिश्नर जी.आर. चुरेंद्र ने संभाग के समस्त जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इसके लिए परिपत्र भेजा है।

Full View

Tags:    

Similar News