बिजली पानी को लेकर कांग्रेस 1-2 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेगी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य में बिजली, पानी और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की जिला एवं ब्लॉक समितियों एवं कार्यकर्ताओं को एक और दो अगस्त काे राज्यभर में प्रदर्शन करने के निर्देश दिये हैं;

Update: 2024-07-31 11:02 GMT

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य में बिजली, पानी और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की जिला एवं ब्लॉक समितियों एवं कार्यकर्ताओं को एक और दो अगस्त काे राज्यभर में प्रदर्शन करने के निर्देश दिये हैं।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार सत्ता में आने के पश्चात राज्य में मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में विफल रही है। राज्य में भीषण गर्मी के बावजूद बिजली की आपूर्ति बाधित है और गांवों एवं छोटे कस्बों में अघोषित रूप से चार से 18 घण्टे तक बिजली की कटौती की जा रही है जिससे जनता त्रस्त हो गयी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली के बिलों में स्थाई भार की दर बढ़ाकर आमजन पर आर्थिक बोझ डाल कर जनविरोधी निर्णय लिया है। राज्य में कई जिले पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं, किन्तु राज्य सरकार इन जिलों में पीने योग्य पानी पहुंचाकर प्यास बुझाने में विफल रही है जिस कारण लोगों को दूरस्थ स्थान से पैदल पानी लाना पड़ रहा है।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य में कानून-व्यवस्था बेपटरी हो गई है। राजधानी सहित पूरे राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या, अपहरण, चैन छीनने जैसे गंभीर अपराध प्रतिदिन अखबार की सुर्खियां बनते हैं एवं आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस समितियों को धरना प्रदर्शन करने के
निर्देश दिये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News