सत्ता के लोभ में राजनीति को निचले स्तर पर ले आई कांग्रेस : स्मृति

स्मृति ने मोदी के माता-पिता पर कांग्रेस पर अमर्यादित टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता के लोभ में कांग्रेस इस हद तक नीचे गिर चुकी है कि प्रधानमंत्री के माता-पिता का अपमान करने से भी नहीं चूक रही

Update: 2018-11-26 01:59 GMT

सुवासरा/नीमच/जावद। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माता-पिता पर कांग्रेस पर अमर्यादित टिप्पणी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि सत्ता के लोभ में कांग्रेस पार्टी इस हद तक नीचे गिर चुकी है कि प्रधानमंत्री के माता-पिता का अपमान करने से भी नहीं चूक रही।

श्रीमती ईरानी ने आज सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ में प्रत्याशी राधेश्याम पाटीदार, नीमच विधानसभा के जीरन में प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार एवं जावद विधानसभा के सिंगोली में प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विजयी बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जो एक परिवार तक सिमट गई है। दूसरी तरफ भाजपा है, जिसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से मध्यप्रदेश के हर परिवार के साथ नाता जोड़ा है। उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह इस बात का संकेत है कि मध्यप्रदेश में ‘मामा जी’ के नेतृत्व में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।

Full View

Tags:    

Similar News