विन्ध्य की चारो लोकसभा सीट जीतेगी कांग्रेस : अजय सिंह

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज दावा किया कि विन्ध्य की चारो लोकसभा सीट कांग्रेस जीतेगी;

Update: 2019-04-28 01:21 GMT

सीधी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज दावा किया कि विन्ध्य की चारो लोकसभा सीट कांग्रेस जीतेगी। 

श्री सिंह ने आज सीधी में एक चुनावी सभा के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये यह बात कही । ऊन्होने एक सवाल का जवाब देते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव में विन्ध्य में कांग्रेस का कमजोर प्रर्दशन शोध का विषय है । लेकिन लोकसभा में परिणाम इसके विपरीत आयेगा । क्योंकि तीन माह में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में कार्य किया । जिसमें किसानों की कर्ज माफी हो या फिर अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की सहायता राशि दुगनी करने की हो । 

उन्होने कहा कि इसके साथ ही गरीबी पर वार करने वाली कांग्रेस की न्याय योजना के तहत हर गरीब के खाते में प्रतिवर्ष 72 हजार देने का कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का वादा है ।

Full View

Tags:    

Similar News