कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने शिक्षक दिवस पर दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षको और विधार्थियो को बधाई दी;

Update: 2019-09-05 12:12 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षको और विधार्थियो को बधाई दी है।

श्रीमती गांधी ने गुरूवार को जारी अपने सन्देश में कहा, “मैं शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ।”

उन्होंने कहा, “हमारे शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, क्योंकि शिक्षकों पर ही हमारे देश के भविष्य को आकार देने तथा ईमानदारी की सही राह दिखाने की बेहद महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। शिक्षक राष्ट्र प्रेम, कड़ी मेहनत, लगन का महत्व सिखाते हुए हमारी अगली पीढ़ी और देश के भविष्य बच्चों का मागदर्शन तथा चरित्र निर्माण करते हैं।”

उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों में उम्मीद जगाते हैं, कल्पनाशीलता को प्रज्ज्वलित करते हैं और सीखने की ललक को बढ़ाते है। वे ही छात्रों को जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की हिम्मत और हौसला पैदा करते हैं, इसलिए शिक्षकों के कठिन श्रम और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।

शिक्षक दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का शुभकामना संदेश#TeachersDay pic.twitter.com/dYfd9PiBgJ

— Congress (@INCIndia) September 5, 2019

 

Full View

Tags:    

Similar News