हिमाचल में कांग्रेस दीमक की तरह जमीं हुई है, इसे उखाड़ फेंकें: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा है कि पार्टी हिमाचल में दीमक की तरह जमी हुई है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के कारण वह उसकी आंखों की किरकिरी बने हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-04 17:42 GMT
रैत (कांगडा) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा है कि पार्टी हिमाचल में दीमक की तरह जमी हुई है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के कारण वह उसकी आंखों की किरकिरी बने हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए नौ नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए यहां रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कांग्रेस के आठ नवम्बर को काला दिवस मनाने के फैसले पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा 'मेरा क्या कसूर है।
मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोला है इसलिए कांग्रेस की आंखों की किरकिरी बना हुआ हूं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।