संत सम्मेलन में सीएम शिवराज के शामिल होने की कांग्रेस ने की शिकायत

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने दो दिन पहले राजधानी भोपाल में हुए एक संत सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई;

Update: 2018-10-24 11:41 GMT

भोपाल । कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने दो दिन पहले राजधानी भोपाल में हुए एक संत सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री चौहान ने धार्मिक आयोजन का दुरूपयोग चुनाव प्रचार के लिये किया है और उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाए।

पार्टी प्रवक्ता और चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने 22 अक्टूबर को साधु-संतों के समागम में भाग लेकर विधानसभा चुनाव में चौथी बार विजय प्राप्त करने के लिये धर्म का दुरूपयोग किया है।

धार्मिक आयोजनों या धार्मिक स्थानों का उपयोग चुनाव प्रचार के मंच के रूप में नहीं किया जाना चाहिये। मुख्यमंत्री ने साधु-संतों का सम्मेलन आयोजित कर चुनाव प्रचार किया है जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

Tags:    

Similar News