सहकारी समितियों से नगद में खाद दिया जाए:आजमानी  

छग राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रतिनिधि प्रकाश आजमानी ने सहकारी समितियों से किसानों को नगद में खाद देने की मांग की है;

Update: 2017-05-30 16:04 GMT

महासमुंद। छग राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रतिनिधि प्रकाश आजमानी ने सहकारी समितियों से किसानों को नगद में खाद देने की मांग की है। श्री आजमानी से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार विगत चार वर्षो से सहकारी समितियों से किसानों को नगद खाद बिक्री बंद कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि छोटे, मंझले एवं रेघा-अधिया, बागवानी एवं सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को सहकारी समितियों में नगद में खाद दिए जाने की मांग की है।

क्योंकि इससे सहकारी समितियों का व्यवसाय बढ़ेगा एवं स्थानीय स्तर पर कृषक सहकारी समितियों से जुडेंगे, जिससे किसानों एवं समितियों दोनों को फायदा होगा। पहले सहकारी समितियों में नगद खाद बिक्री इस कारण प्रतिबंधित कर दी गई थी कि प्रद में खाद की किल्लत बनी रहती थी।

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भारत सरकार नीम लिपित यूरिया खाद कर दिया है जिसका उपयोग मात्र कृषक बागवानी व सब्जी उत्पादन में ही किया जा सकता है। इसमें किसी भी प्रकार के अन्य उपयोग में नही लाया जा सकता एवं आज प्रदेश ही नही पूरे देश में खाद का आयात भी किया जा रहा है।

श्री आजमानी ने सहकारी समितियों के माध्यम से अविलंब आदेश जारी कर नगद खाद बिक्री प्रारंभ किए जाने की मांग की गई है।
 

Tags:    

Similar News