कोलंबिया पुलिस ने आपराधिक गैंग से की 12 टन से अधिक की कोकोन जब्त
कोलंबिया पुलिस ने तीन दिन तक चली कार्रवाई के बाद आपराधिक गैंग से 12 टन से अधिक की कोकोन खेप जब्त कर ली;
बोगोटा। कोलंबिया पुलिस ने तीन दिन तक चली कार्रवाई के बाद आपराधिक गैंग से 12 टन से अधिक की कोकोन खेप जब्त कर ली।
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युएल सांतोस ने इसे देश की नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में यह सबसे बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कोकेने की इस खेब की कीमत अमेरिकी बाजार में 36 करोड़ अमेरिकी डालर बतायी। इसे कोलंबिया की पनामा सीमा के निकट एंटीक्यूआ प्रांत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में केले उगाने वाले चार खेतों के भूमिगत स्टोर से जब्त किया गया।
उन्होंने इस ऑपरेशन की सफलता के लिए समुंद्र पार मिली खुफिया जानकारी देने वाले मित्र देशों का धन्यवाद किया। उन्होंने कोकेन का संबंध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गल्फ क्लैन गैंग से जोड़ा। पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।