कलेक्टर ने तिल्दाबांधा में पेयजल उपलब्ध कराने कहा
कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने ग्राम पंचायत तिल्दा बांधा का निरीक्षण कर पेयजल, निस्तारी तालाब एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों से चर्चा किया;
बलौदाबाजार-भाटापारा। कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने ग्राम पंचायत तिल्दा बांधा का निरीक्षण कर पेयजल, निस्तारी तालाब एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों से चर्चा किया।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या बताये जाने पर कलेक्टर ने एसडीओ लोक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल की समस्या दूर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीमेंट संयंत्रों से भी पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जानकारी दी कि ग्रामपंचायत में पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सोलर आर ओ की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से ग्राम पंचायत में पेंशन, राशन कार्ड एवं विकास कार्यों के संबंध में जानकारी लिया।
उन्होंने संबंधित पटवारी को सभी किसानों को सूखा राहत की राशि उपलब्ध कराने तथा इस संबंध में आवश्यक जानकारी देने के निर्देश दिये।