जन सहयोग के बिना नगरों में सफाई संभव नहीं: यूपी सरकार

 उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में आज कहा कि जन सहयोग के बिना नगरों में सफाई व्यवस्था बनाये रखना संभव नहीं है।;

Update: 2017-12-20 13:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में आज कहा कि जन सहयोग के बिना नगरों में सफाई व्यवस्था बनाये रखना संभव नहीं है।
कांग्रेस की अदिति सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सदस्य उमाशंकर सिंह के सवाल के जवाब में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि शहरों में स्वच्छता के लिये सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। इसके लिये ‘स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन कमेटी’ के गठन के निर्देश दिये गये हैं। इस कमेटी में वरिष्ठ नागरिकों, अवकाश प्राप्त अधिकारियों-कर्मचारियों, समाजसेवियों को रखने के लिये कहा गया है। कमेटी राय देने के साथ ही सफाई पर निगरानी भी रखेगी।

 खन्ना ने कहा कि इस सबके बावजूद जब तक जनता का सहयोग नहीं होगा, सफाई नहीं हो सकती। सफाईकर्मी झाड़ू लगाकर जाता है, थोड़ी देर बाद ही सड़कों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग पान मसाला थूक देते हैं। केले का छिलका फेंक देते हैं और कहीं-कहीं तो इससे आगे निकलकर कूड़ा आदि भी फेंक देते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार सफाई पर पूरा ध्यान दे रही है लेकिन इस पर लोगों की भी जवाबदेही है। उनका कहना था कि वह स्वयं स्वच्छता अभियान पर गौर कर रहे हैं और इसी वजह से इस साल लखनऊ में डेंगू नहीं फैला। वह महीने के पहले शनिवार को स्वयं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हैं।

Tags:    

Similar News