स्वच्छता पखवाड़ा- स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में की साफ-सफाई
शासकीय नवीन महाविद्यालय, खरोरा के रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-08-14 16:42 GMT
खरोरा। शासकीय नवीन महाविद्यालय, खरोरा के रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की।
रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बाल्मीकि साहू ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युगपुरुष महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों को रेखांकित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर के दुबे के साथ महाविद्यालय परिवार के डॉ. डी के वर्मा, आर के साहू, एच के ध्रुव, रचना मिश्रा आदि प्राध्यापकगण एवं मीनाक्षी, त्रितमा, हिमानी, देवादास आदि अनेक स्वयं सेवक उपस्थित थे।