पालिथीन अभियान के साथ समाप्त हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर द्वारा आयोजित किया जा रहा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा बुधवार को पालिथीन अभियान के साथ समाप्त हो गया;

Update: 2018-02-01 15:15 GMT

नोएडा।  केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर द्वारा आयोजित किया जा रहा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा बुधवार को पालिथीन अभियान के साथ समाप्त हो गया। पखवाड़ा 16 जनवरी को शुरू किया गया था।

इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पखवाड़े की शुरुआत शपथ ग्रहण से की गई। जिसके बाद लोगों को प्रतिदिन के हिसाब से स्वच्छता के महत्व को बताया गया। वहीं, कार्यक्रम के अंतिम दिन व्यापक पालिथीन अभियान चलाया गया।

इस दौरान कार्यालय के सभी स्टॉफ ने पालिथीन को न कहने की शपथ ली। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में जाकर लोगों को पालिथीन के प्रति जागरूक किया। वहीं, स्टॉफ के लोगों ने सड़क पर बिखरी हुई पालिथीन व प्लास्टिक कचरे कचरे को रि-साइकिल के लिए एकत्र किया। इस मौके पर आयुक्त मनमोहन सिंह, शेफाली सिंह, उपायुक्त डीडी मंगल, सहायक आयुक्त नरेश तिवारी, विक्रांत बंगोत्रा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

 

Tags:    

Similar News