चंकी पांडे ने बेटी अनन्या को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की खूबसूरत फोटो
स्टूडेंट आफ द इयर 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं;
स्टूडेंट आफ द इयर 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। नीलम, मौनी राय, सुहाना खान समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और फैन्स उन्हें बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर पिता चंकी ने उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी अनन्या के साथ नजर आ रहे हैं। चंकी पांडे ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी अनन्या।' पिता के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनन्या ने भी तुरंत रिप्लाई करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया। इसके अलावा नीलम कोठारी और वर्धा खान नाडियाडवाला ने भी इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। चंकी और अनन्या की इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा है। फोटो में पिता और बेटी की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है।