चीन के कराओके टीवी लांज में लगी आग, 18 की मौत
चीन के गुआंगदोंग प्रांत के क्विंगयांग शहर में कराओके टीवी लांज में आज आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-24 12:43 GMT
हांगकांग। चीन के गुआंगदोंग प्रांत के क्विंगयांग शहर में कराओके टीवी लांज में आज आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गयी। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार तीन मंजिला इमारात में आधी रात के बाद आग की लपटें उठने लगी। शुरुआत में माना गया कि किसी ने जानबूझकर आग लगायी है। पुलिस के अनुसार आग लगने की घटना में पांच लोग झुलस भी गये हैं। घटना की जांच जारी है।
इस बारे अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।