बाइक की ठोकर से हुई बच्चे की मौत
बिहार के सुपौल जिले में भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगंढ-गणपतगंज मार्ग पर मझुआ गांव के निकट आज शाम बाईक ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-20 23:46 GMT
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगंढ-गणपतगंज मार्ग पर मझुआ गांव के निकट आज शाम बाईक ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बच्चा सडक़ पार कर रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत ही गई। ग्रामीणों ने बाईक को जब्त कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान मझुआ गांव के सुमित कुमार के रूप में की गई है।