मुख्यमंत्री को मारवाड़ क्षेत्र के प्रति पूर्वाग्रह त्यागना चाहिए : गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि वसुंधरा राजे को पूर्वाग्रह को त्याग कर मारवाड़ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के शीघ्र कदम उठाने चाहिए;

Update: 2017-09-28 00:14 GMT

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पूर्वाग्रह को त्याग कर मारवाड़ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए शीघ्र कदम उठाने चाहिए।
श्री गहलोत ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री को पूर्वाग्रह त्याग कर काम करना चाहिए ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।

उन्होंने कहा कि आज फिर जोधपुर में बाड़मेर रोड़ पर एक गाड़ी में सवार लोगों पर फायरिंग की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि वासुदेव इसरानी हत्या मामले में एसओजी जोधपुर से बिना तफ्तीश के वापस आ गई। श्री गहलोत ने कहा कि इस पर उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं आने के संबंध में आशंका जताई थी। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वाग्रह के चलते सरकार मारवाड़ क्षेत्र की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ की जनता भाजपा सरकार एवं उसके नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News