छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मारा गया

नक्सली कमांडर पर 8 लाख रूपयों का इनाम था;

Update: 2018-11-30 18:30 GMT

सुकमा। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सली और पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर को पुलिस ने मार गिराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल पुलिस की दूसरी टीम दंतेवाड़ा जिले से निकली थी कि सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें आठ लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने मार गिराया और कई नक्सली मारे जाने का दावा भी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि मारे गए नक्सली का शव जवानों द्वारा आज जिला मुख्यालय लाया गया जहां उसकी शिनाख्त हुई।

जो एरिया कमांडर माडवी सोमड़ा पिड़मेड़ एरिया कमांडर था।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से एक एसएलआर रायफल के साथ कारतूस चाइनीज हैंडग्रेनेट और नक्सली समाग्री किया गया बरामद की गयी।

Full View

Tags:    

Similar News