छग : नक्सलियों ने तेंदूपत्ता मजदूर की हत्या की

शहीद सप्ताह समाप्त होने के दो दिन बाद गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक तेंदूपत्ता मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2018-12-11 01:47 GMT

राजनांदगांव। शहीद सप्ताह समाप्त होने के दो दिन बाद गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक तेंदूपत्ता मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, कुरखेड़ा पुलिस डिवीजन के खोबरामेढ़ा के अंताराम पुढ़ो की नक्सलियों ने सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक तेंदूपत्ता मजदूर था।

पुलिस पीआरओ प्रशांत दिवाते ने बताया कि वारदात की खबर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। बताया गया है कि मृतक को पूर्व में भी नक्सलियों की ओर से धमकी मिली थी। तेंदूपत्ता काम करने के कारण नक्सली मृतक से नाराज थे। नक्सलियों ने मुखबिरी का शक जाहिर किया था।
 

 

Tags:    

Similar News