छग : बीजापुर में 2 मुठभेड़़, 2 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दोनों मुठभेड़ की पुष्टि की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-26 01:08 GMT
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दोनों मुठभेड़ की पुष्टि की है।
एसपी गर्ग ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरजे के जंगल में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। सर्चिग में दो राइफल, एक टिफिन बम और अन्य सामग्री बरामद हुई। जवानों ने मृत नक्सली का शव भी बरामद किया है।
इसी तरह फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नीलामडगु के जंगल में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है। सर्चिग में एक राइफल और टिफिन बम के साथ भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है। नक्सली का शव भी बरामद हुआ है।