भाजपा का साथ छोड़ चौधरी मोहन लाल बंगा बसपा में शामिल

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई को आज उस समय एक झटका लगा जब अनुसूचति जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘गुमराह करने वाले रवैये‘;

Update: 2018-04-05 18:09 GMT

फगवाड़ा।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई को आज उस समय एक झटका लगा जब अनुसूचति जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘गुमराह करने वाले रवैये‘ और पार्टी पर ‘दलित-विरोधी‘ नीतियों के विरोध में पूर्व विधायक चौधरी मोहन लाल बंगा आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गये। बंगा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वर्ण राम के पुत्र हैं।

एक संवाददाता सम्मेलन में बंगा ने अपने समर्थकों के साथ बसपा की पंजाब इकाई के प्रभारी मेघराज की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। बंगा ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार की ‘दलित-विरोधी‘ नीतियाें से व्यथित थे और एससी/एसटी एक्ट पर केंद्र का रवैया ‘ऊंट की पीठ पर आखिरी तिनका‘ साबित हुआ।

बंगा 1997 से 2007 तक बंगा विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक रहे। उनके पिता स्वर्ण राम इसी दौरान भाजपा की फगवाड़ा सीट से विधायक थे।
वह मंत्री भी थे। बंगा 2015 में भाजपा में शामिल हुए थे। वह पिछले चुनाव में फगवाड़ा से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने सोम प्रकाश को टिकट दिया।

Full View

 

Tags:    

Similar News