सीबीआई का मतलब 'बीजेपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन': ममता बनर्जी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में भ्रष्टाचार को लेकर चल रही कलह के बीच टिप्पणी करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्रीय जांच एजेंसी को 'बीजेपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन' बताया;
कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में भ्रष्टाचार को लेकर चल रही कलह के बीच टिप्पणी करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्रीय जांच एजेंसी को 'बीजेपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन' बताया।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "सीबीआई अब बीबीआई (बीजेपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) बन गई है.. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"
CBI has now become so called BBI ( BJP Bureau of Investigation ) - very unfortunate!
नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया। सरकार ने वर्मा व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच एक दूसरे पर रिश्वत से जुड़े आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच यह फैसला लिया।
केंद्र सरकार ने संयुक्त निदेशक एम.नागेश्वर राव को सीबीआई निदेशक के कर्तव्यों व कार्यो को संभालने का निर्देश दिया है।