जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज ​​​​​​​

मध्यप्रदेश के उज्जैन में संचालित एक अस्पताल से जुड़े जमीन विवाद के मामले में पुलिस ने अस्पताल और जमीन का मालिकाना हक होने का दावा;

Update: 2018-01-31 13:09 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में संचालित एक अस्पताल से जुड़े जमीन विवाद के मामले में पुलिस ने अस्पताल और जमीन का मालिकाना हक होने का दावा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के एक नेता, दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

माधव नगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवासरोड स्थित अस्पताल पुष्पा मिशन अस्पताल एवं भाजपा नेता गगन सिंह के बीच जमीन को लेकर पिछले तीन दिन से विवाद चल रहा था। श्री सिंह का दावा है कि अस्पताल जिस जमीन पर है, वह करीब चार दशक पहले उनके पिता की थी।

जब वे जमीन के कागजात लेकर मिशनरी संचालकों के पास पहुंचे तो उन्होंने जमीन देने से मना कर दिया।

इसके बाद वे कल शाम को फिर से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जमीन का कब्जा लेने पहुंचे तो अस्पतालकर्मियों ने उन पर पत्थरबाजी की।

पुलिस ने इस मामले में मिशनरी के कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वहीं इसी मामले में फादर एंटोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने गगन सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

 

Tags:    

Similar News