टोल मांगने पर कर्मचारी के पैर पर चढ़ाई कार

यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर एक कार चालक ने कार टोल कर्मचारी के पैर पर चढ़ा दी;

Update: 2017-07-19 18:06 GMT

जेवर। यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर एक कार चालक ने कार टोल कर्मचारी के पैर पर चढ़ा दी। पीड़ित कर्मचारी ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

राधेष कुमार निवासी गांव कीरतपुर जिला माधोपुर राजस्थान यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर टोल प्लाजा पर टीसी की नौकरन्ी करता है। एक स्विट डिजायर कार नोएडा से सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे जेवर टोल प्लाज पर पहुंची।

आरोप है कि टोल कर्मचारी के टोल मांगने पर कार चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी और भागने लगा। वही पीड़ित राधेश उस समय पानी पीने के लिए जा रहा था। आरोप है कि कार चालक ने टोल न देने के चक्कर में लापरवाही से कार लेकर भागा और उनके पैर पर कार को चढ़ा दिया। 
 

Tags:    

Similar News