बस मालिक की गोली मारकर हत्या
बिहार के नालंदा जिले में सारे थाना क्षेत्र के हरगावां संयंत्र के निकट बाइक सवार अपराधियों ने आज देर शाम बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-30 00:54 GMT
राजगीर। बिहार के नालंदा जिले में सारे थाना क्षेत्र के हरगावां संयंत्र के निकट बाइक सवार अपराधियों ने आज देर शाम बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस मालिक गाेपाल कुमार (40) बाइक से बरबीघा के मिशन चौक से अपने घर सारे थाना क्षेत्र के खेतलपुरा लौट रहे थे तभी पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें हरगावां संयंत्र के निकट गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।