कश्मीर में ताजा हिमपात से दूर दराज के गांवों से टूटा संपर्क
कश्मीर घाटी के साधना टॉप, जी गली, फिरकियान तथा राजदान में ताजा हिमपात होने के कारण नियंत्रण रेखा के पास तथा दूर दराज के कई गांवों का जिला तथा तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-15 11:04 GMT
श्रीनगर। कश्मीर घाटी के साधना टॉप, जी गली, फिरकियान तथा राजदान में ताजा हिमपात होने के कारण नियंत्रण रेखा के पास तथा दूर दराज के कई गांवों का जिला तथा तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा-चौकीबल-तंगधर, बारामूला, गुलमर्ग, फुरकियान-जी गली, गुरेज ताथा बांदीपोरा में पहले ही हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गयी है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने आज बताया कि साधना, फिरकियान तथा जी गली समेत सभी दर्रे अब भी बंद हैं। ताजा हिमपात से सड़कों पर उत्पन्न फिसलन के कारण यातायात को बंद रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इन दर्रों के बंद होने के कारण नियंत्रण रेखा के पास के गांवों, केरनस करनाह, तंगधर तथा माछिल समेत कई गावों का अपने जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।