ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पैर टूटने की घटना का वीडियो साझा किया
गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पैर टूटने की घटना स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-27 15:51 GMT
लॉस एंजेलिस। गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पैर टूटने की घटना स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वह क्लिप साझा की है, जो स्टूडियो के अंदर की है। 'बेबी वन मोर टाईम' की हिटमेकर पीले रंग के स्पोर्ट्स ब्रा और काले रंग का शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में वह डांस करते नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Britney Spears (@britneyspears) on
एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, वहीं वीडियो के खत्म होने के थोड़ी देर पहले गायिका डांस करते हुए अपना पैर पकड़ कर गिर पड़ती हैं।
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मैंने छह महीने से डांस नहीं किया है, इस जगह से मैं डर गई हूं।"