ब्रेकिंग न्यूज़ देशबंधु हिंदी दैनिक 8 नवंबर 2025
आज 8 नवंबर 2025 की देश-दुनिया-राजनीति, खेल, समाज, अर्थव्यवस्था की बड़ी खबरें, जो दिन भर लाइव अपडेट होंगी।;
BREAKING NEWS DESHBANDHU HINDI DAILY
भूटान ले जाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष
दिल्ली | आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भाईचारे के एक गहन प्रतीक के रूप में, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थापित भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को आज सुबह पालम एयरबेस से भारतीय वायु सेना के एक विमान द्वारा 8 से 18 नवंबर, 2025 तक सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए भूटान ले जाया गया।
यह प्रदर्शनी थिम्पू में आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव (जीपीपीएफ) का हिस्सा है, जो विश्व शांति और मानवता की भलाई के लिए प्रार्थना करने वाला एक प्रमुख आयोजन है और यह भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा है। यह दुनिया का एकमात्र वज्रयान साम्राज्य है।
पवित्र अवशेषों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किया और उनके साथ वरिष्ठ भारतीय भिक्षुओं और अधिकारियों का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था।
राहुल बोले शर्म आनी चाहिए
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बच्चों को अख़बार पर मिड-डे मील परोसा जाने की खबर शेयर करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा-
"आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं।
और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड-डे मील अख़बार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है।
ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज़्ज़त की थाली तक नसीब नहीं।
20 साल से ज्यादा की BJP सरकार, और बच्चों की थाली तक चुरा ली गई - इनका 'विकास' बस छलावा है, सरकार में आने का असली राज़ तो 'व्यवस्था' है।
शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो देश के बच्चों, भारत के भविष्य का इस दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं।"
मोदी को भरोसा पहले चरण के मतदान ने NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में जनसभाओं में दावा किया कि चंपारण समेत पूरे बिहार को भरोसा है कि NDA जो कहता है, वो करके दिखाता है। बेतिया में मिले विशाल जन-आशीर्वाद के सामने नतमस्तक हूं।
8 November 2025 | Khabar 20_20 | बड़ी ख़बरें
समस्तीपुर में सड़क किनारे हजारों वीवीपैट पर्चियां मिलीं
एक्शन में आया जिला प्रशासन
बिहार के समस्तीपुर जिले में सड़क किनारे वीवीपैट की पर्चियां मिलने पर प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। मामले में एफआईआर के बाद लापरवाह अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
समस्तीपुर जिला प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब सूचना मिली कि सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के गुड़मा गांव में कूड़े के ढेर में हजारों की संख्या में वीवीपैट पर्चियां पड़ी हैं। जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। समस्तीपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। विधानसभा के प्रत्याशियों को भी मौके पर बुलाया गया।
इसके बाद, प्रशासनिक टीम ने वीवीपैट की पर्चियों को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिली कि सरायरंजन थाना क्षेत्र में वीवीपैट की पर्चियां कूड़े के ढेर में पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल मामला है और जांच के बाद सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कमीशनिंग के दौरान मॉक पोल भी होता है। लगभग 5 प्रतिशत मशीनों पर एक हजार का मॉक पोल होता है, जिसमें उम्मीदवारों की कमीशनिंग के समय भी हर बटन को दबाकर सिंबल की जांच की जाती है।
समस्तीपुर के एसपी ने बयान जारी कर कहा, "शनिवार को सरायरंजन थाना के अंतर्गत ग्राम-गुड़मा में कूड़े की ढेर से कुछ कटी और बिना कटी हुई चुनाव संबंधी तथाकथित पर्चियां मिलने का मामला प्रकाश में आया। विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की मौजूदगी में सभी पर्चियों को जब्त कराया गया। यह स्थान सरायरंजन विधानसभा स्थित डिस्पैच सेंटर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।"
उन्होंने आगे कहा, "इस घटना के संदर्भ में सरायरंजन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जरूरी कार्रवाई कराई जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को निलंबित किया जा रहा है।"
बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर, राजद के सबसे अधिक उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छह नवंबर को पहले चरण के तहत 121 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। ईगामी 11 नवंबर को 122 सीटों के लिए होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर सभी दलों ने अब पूरी ताकत झोंक दी है।
इस चरण में राजद की प्रतिष्ठा दांव पर है, क्योंकि इस चरण के चुनाव में उसके सर्वाधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस चुनाव में महागठबंधन के सबसे प्रमुख दल राजद के हिस्से 143 सीटें आई हैं। पहले चरण में इनके 73 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता कर चुके हैं, जबकि दूसरे चरण में उसके 70 उम्मीदवारों का फैसला मतदाता करने वाले हैं।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-5 स्थित रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात झुग्गियों में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। आग इतनी तेज थी कि इसे पूरी तरह काबू करने में अग्निशमन विभाग को करीब आठ घंटे का समय लगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए राहत कार्यों की जानकारी दी।
रेखा गुप्ता ने बताया कि रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास जेजे क्लस्टर की झुग्गियों में लगी आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं पुनर्वास कार्य तेजी से जारी हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठाए। आग पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त टीमें लगाई गईं।
उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। अस्थायी आश्रय स्थल स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि स्थायी राहत केंद्र रिठाला कम्युनिटी सेंटर में संचालित है। इसके अलावा, 24×7 केंद्रीकृत दुर्घटना व आघात सेवा (कैट्स एम्बुलेंस) और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। एमसीडी द्वारा मलबा हटाने का कार्य जारी है, वहीं राजस्व विभाग प्रभावित परिवारों का सत्यापन कर रहा है, ताकि उन्हें शीघ्र मुआवजा और सहायता मिल सके।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कटिहार के कोढ़ा में आयोजित जनसभा में एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में ही बिहार में एनडीए सरकार बनाने के लिए मतदाताओं ने नींव डालने का काम किया है।
कोढ़ा में रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता का उत्साह बताता है कि लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है। उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि दूसरे चरण में सीमांचल वालों को इस तरह से मतदान करना है कि राजद और 'जंगलराज' वाले दूर-दूर तक दूरबीन से भी दिखाई न पड़ें।
घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "लालू यादव और राहुल गांधी के लिए ये घुसपैठिए वोटबैंक हैं। इसलिए ये लोग उन्हें बचाने के लिए 'घुसपैठिया बचाओ' यात्रा निकालते हैं। लेकिन हम उनके वोटबैंक से नहीं डरते हैं, इसलिए उन्हें चुन-चुनकर निकालने का काम भाजपा करेगी।"