बिहार में बोले अमित शाह-'दूसरे चरण में ऐसे मतदान करो, राजद दूरबीन से भी न दिखे'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कटिहार के कोढ़ा में आयोजित जनसभा में एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में ही बिहार में एनडीए सरकार बनाने के लिए मतदाताओं ने नींव डालने का काम किया है।

कोढ़ा में रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता का उत्साह बताता है कि लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है। उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि दूसरे चरण में सीमांचल वालों को इस तरह से मतदान करना है कि राजद और 'जंगलराज' वाले दूर-दूर तक दूरबीन से भी दिखाई न पड़ें।

घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "लालू यादव और राहुल गांधी के लिए ये घुसपैठिए वोटबैंक हैं। इसलिए ये लोग उन्हें बचाने के लिए 'घुसपैठिया बचाओ' यात्रा निकालते हैं। लेकिन हम उनके वोटबैंक से नहीं डरते हैं, इसलिए उन्हें चुन-चुनकर निकालने का काम भाजपा करेगी।"

Update: 2025-11-08 09:06 GMT

Linked news