ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप : पाल्मेरास ने बाहिया को 4-2 से मात दी
ब्राजील सेरी-ए लीग चैम्पियनशिप में पाल्मेरास क्लब ने बाहिया को 4-2 से मात दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-20 11:56 GMT
रियो डी जनेरियो । ब्राजील सेरी-ए लीग चैम्पियनशिप में पाल्मेरास क्लब ने बाहिया को 4-2 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार रात को एरीना फोंटे नोवा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोजर गुएडेस ने 18वें मिनट पर गोल कर पाल्मेरास का खाता खोला।
इसके बाद 45वें मिनट में विनिसियस ने बाहिया के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। दूसरे हाफ की शुरुआत के बाद 49वें मिनट में केनो ने गोल कर एक बार फिर पाल्मेरास को बढ़त दी। 83वें मिनट में येरे मीना ने क्लब के लिए तीसरा गोल किया। जे.पी. असिस पेन्हा ने 85वें मिनट में बाहिया के लिए दूसरा गोल किया, लेकिन विलियन ने 93वें मिनट में चौथा गोल दागकर पाल्मेरास को 4-2 से जीत दिलाई।