संसद के हंगामे की भेंट चढ़ने के लिए भाजपा जिम्मेदार:  विवेक तनखा

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक तनखा ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के हंगामे की भेंट चढ़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसद ‘प्रा;

Update: 2018-04-05 14:07 GMT

नयी दिल्ली।  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक तनखा ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के हंगामे की भेंट चढ़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसद ‘प्रायश्चित’ करने के लिए संसद का अपना 23 दिन का भत्ता नहीं लेना चाहते।

तनखा ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा कि भाजपा नीरव मोदी, राफेल , दलित अत्याचार एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा नहीं करवाना चाहती आैर यही संसद की कार्यवाही ठप्प होने का मुख्य कारण है।

उन्होंने ट्वीट किया, “ खुशी की बात है कि भाजपा सांसद 23 दिन का भत्ता नहीं लेंगे। नीरव, राफेल और दलित अत्याचार जैसे मुद्दों पर भाजपा चर्चा नहीं कराना चाहती और यही संसद में हंगामे की वजह रही। तेलुगू देशम पार्टी एवं अन्नाद्रमुक सदन की कार्यवाही बाधित करने में सफल रहे। कांग्रेस और अन्य विपक्षियों की अपील निष्प्रभावी रही। ”

Glad BJP MPs will forgo 23 days honorarium as a penance !! This session was a wash out cause BJP didn’t want a debate on Nirav Modi / Raffle / Dalit atrocities etc. Hence happily watched TDP , AIADMK , disrupt house. Cong & opposition appeals went in vain

— Vivek Tankha (@VTankha) April 5, 2018


 

उल्लेखनीय है कि भाजपा नीत राजग के संसद सदस्यों ने बजट सत्र के दूसरे चरण के 23 दिन का भत्ता नहीं लेने का फैसला किया है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कल कहा था कि ये भत्ते जनता की सेवा के लिए दिये जाते हैं और यदि हम काम कर पाने में सक्षम नहीं रहे हैं, तो हमें जनता का पैसा लेने का कोई हक नहीं है। ” उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की अलोकतांत्रिक राजनीति के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा में कामकाज नहीं हो पा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News