भाजपा विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है: ओब्रायन
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर रही है;
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर रही है और रविवार को कोलकाता में पुलिस आयुक्त के खिलाफ भी उसने यही काम किया।
राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओब्रायन ने आज रात पत्रकारों को बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पर सीबीआई की छापेमारी के विरोध में धरने पर बैठ गयी हैं।
श्री ओब्रायन ने कहा कि मोदी सरकार ने हर विपक्षी राजनीतिक दलों के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर डरा धमका रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सभी संवैधानिक संस्थाओं का अवमूल्यन किया गया है। इसलिए श्री मोदी और श्री अमित शाह की जोड़ी को हटाना बेहद जरूरी है
उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर श्री मोदी को भगाने के लिए काम करेंगे और संसद के भीतर विरोध करेंगे।