कुम्भ मेले का राजनीतिकरण कर रही है भाजपा: मायावती

मायावती ने भाजपा पर कुम्भ मेले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि अखिलेश यादव को प्रयागराज में कार्यक्रम करने के लिये नहीं जाने देने की कार्रवाई अति-निन्दनीय;

Update: 2019-02-12 17:58 GMT

नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कुम्भ मेले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज में कार्यक्रम करने के लिये नहीं जाने देने की कार्रवाई अति-निन्दनीय है।

सुश्री मायावती ने यहां कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बसपा आैर सपा गठबंधन से बौखला गई है और इनके राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबन्दी लगा रही है।

उन्होेंने भाजपा पर कुम्भ मेले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार धर्म के साथ-साथ कुम्भ का भी राजनीतिक तौर पर अपहरण करके इसको चुनावी लाभ के लिये इस्तेमाल कर रही है। श्री यादव को प्रयागराज नहीं जाने देने की कार्रवाई साफ तौर इसी प्रयास का परिणाम है। 

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह अति-निन्दनीय राजनीतिक द्वेष से प्रेरित सरकारी कदम है तथा भाजपा सरकार की तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या का प्रतीक भी है। उन्हाेंने कहा कि ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाईयों का हर स्तर पर डट कर मुकाबला किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News