राहुल गांधी और ममता की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
भाजपा के वरिष्ठ नेता चुनाव आयोग जाकर बंगाल में होने वाली हिंसा को लेकर बंगाल को अतिसंदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की है;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोंषणा के बाद जंग-ए-मैदान में सारी राजनीतिक पार्टीयां अपने बयान और प्रचार को लेकर काफी सतर्क हो गईं हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता चुनाव आयोग जाकर बंगाल में होने वाली हिंसा को लेकर बंगाल को अतिसंदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। और
साथ ही राहुल गांधी के अहमदाबाद में कल दिए गए भाषण में मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर भी शिकायत दर्ज कराया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ भाजपा के कई बड़े नेताओं ने भी चुनाव आयोग जाकर शिकायत दर्ज की।
चुनाव आयोग के दफ्तर से बाहर निकलते हुए रविशंकर प्रशाद ने कहा कि बंगाल में चुनावों के दौरान होनेवाली हिंसा के कारण बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं।
सभी बूथ केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात करने की मांग की और बंगाल को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।