बिहार के शहीद सपूत पिंटू कुमार सिंह का शव पहुंचा
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बेगूसराय के सपूत सीआरपीएफ अधिकारी पिंटू कुमार सिंह का शव आज सेना के विमान से जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लाया गया;
पटना। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के बेगूसराय के सपूत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी पिंटू कुमार सिंह का शव आज सेना के विमान से यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लाया गया।
पटना हवाई अड्डे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, जिलाधिकारी कुमार रवि और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक के अलावा सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
पटना हवाई अड्डे पर शहीद का पार्थिव शरीर आने के बाद हेलीकाप्टर से बेगूसराय भेज दिया गया जहां उनके पैतृक गांव बखरी प्रखंड के ध्यान चक्की गांव ले जाया गया है। शहीद पिंटू कुमार सिंह का आज शाम पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।
इसबीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल पिंटू कुमार सिंह के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ कराने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि था कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।