बजट का आकार दो लाख करोड़ से अधिक होना बड़ी उपलब्धि

बिहार के बजट आकार का दो लाख करोड़ रुपये से अधिक होने को उद्योग जगत ने बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी;

Update: 2019-02-13 03:26 GMT

पटना। बिहार के बजट आकार का दो लाख करोड़ रुपये से अधिक होने को उद्योग जगत ने बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

उद्योग संगठन बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के अध्यक्ष के. पी. एस. केशरी ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पेश किये गये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वित्त वर्ष 2004-05 में राज्य के बजट का आकार महज 23885 करोड़ रुपये था लेकिन आज पेश हुये बजट का आकार दो लाख करोड़ रुपये को पार करना एक बड़ी उपलब्धी है। बजट की दूसरी बड़ी खासियत स्कीम मद के आकार का लगातार बढ़ना है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में 100000.98 करोड़ रुपये स्कीम मद में व्यय होना अनुमानित है। इससे राज्य के आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी।

श्री केशरी ने कहा कि उद्योग विभाग के बजट में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन वृहद् परिपेक्ष्य में देखा जाय तो उद्योग विभाग का बजट कुल बजट का आधे प्रतिशत से भी कम है। यह एक चिन्तनीय प्रश्न है। उन्होंने कहा कि उद्योग के माध्यम से ही स्थायी रोजगार का सृजन होता है, सरकार को कर के रूप में राजस्व की प्राप्ति होती है। वह आशा करते हैं कि सरकार आवश्यकता पड़ने पर अनुपूरक मांग के माध्यम से विभाग को राशि उपलब्ध करायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News