बहराइच में युवती की हत्या के बाद तेजाब से नहलाया

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई।;

Update: 2020-01-18 12:57 GMT

बहराइच।  उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। बहराइच के मुर्तिहा इलाके में युवती की हत्या के बाद हत्यारों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए उसे तेजाब से नहला दिया।

युवती से सामुहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवींद्र सिंह ने कहा कि मुर्तिहा कोतवाली इलाके के उर्रा इलाके से लगा नौबना गांव कतर्नियाघाट के खैरा जंगल से सटा हुआ है। शनिवार को जंगल किनारे मवेशियों को चराने गए चरवाहों ने झाड़ियों में युवती का शव नग्नावस्था में पड़ा देखा । घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे, युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News