बांग्लादेश: बाढ़ से 18 की मौत

 बांग्लादेश के तीन पश्चिमोत्तर जिलों में भारी बारिश के आी बाढ़ से रविवार को 18 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2017-08-14 10:51 GMT

ढाका।  बांग्लादेश के तीन पश्चिमोत्तर जिलों में भारी बारिश के आी बाढ़ से रविवार को 18 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने काहरोल जिले के पुलिस थाने के प्रभारी मंसूर अली सरकार के हवाले से बताया कि दिनाजपुर जिले में जिले की सुरक्षा के लिए बनाए गए तटबंध के टूटने के बाद रविवार को यहां बाढ़ की स्थिति और बदत्तर हो गई। 

उन्होंने कहा कि काहरोल में बाढ़ के पानी में बहने से पांच लोगों की मौत हो गई। बिरोल जिले के पुलिस थाने के एक अन्य अधिकारी अब्दुल मजीद ने बताया कि बिरोल में बाढ़ की वजह से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक लापता है।

बांग्लादेश के दो और जिलों लालमोनिरहाट और उत्तरी कुरिग्राम में भी बाढ़ की स्थिति चिंताजनक है, यहां नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इन दोनों जिलों में आठ और लोगों के मरने की खबर है।

Tags:    

Similar News