बांदीपोरा: मुठभेड़ में मारा गया आतंकी पाकिस्तानी नागरिक, एलईटी का था सदस्य

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक दिन पहले सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था ।;

Update: 2018-02-27 12:58 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक दिन पहले सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था जो लश्कर ए तैयबा (एलईटी) का सदस्य था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को घायल हुआ पाकिस्तानी आतंकवादी हाजिन के खोश मोहल्ला में मंगलवार को मृत मिला।"

बोन मोहल्ला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद इलाके में नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष का फायदा उठाकर अन्य आतंकवादी भाग निकले थे। घायल आतंकवादी का शव मंगलवार को बरामद हुआ।

Tags:    

Similar News