बलिया पुलिस ने 70 लाख की शराब लदा ट्रक किया जब्त

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के फेफना क्षेत्र से पुलिस ने तस्करी करके बिहार ले जाई जा रही 980 पेटी अंग्रेजी शराब लदे ट्रक को जब्त कर दिया;

Update: 2019-09-03 09:54 GMT

बलिया । उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के फेफना क्षेत्र से पुलिस ने तस्करी करके बिहार ले जाई जा रही 980 पेटी अंग्रेजी शराब लदे ट्रक को जब्त कर दिया, जिसकी की कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेफना के थाना प्रभारी शशि मौली पाण्डेय को सोमवार रात सूचना मिली थी कि सिंहपुर के पास सड़क किनारे शराब लदा ट्रक खडा है। शराब बिहार ले जाई जा रही है। सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक की तलाशी ली गई तो, उसमें 980 पेटी में अंग्रेजी शराब मिली ।

उन्होंने बताया कि मौके से ट्रक चालक गायब था। पेटियों में 47040 बोतल शराब थी। बोतल पर हीट प्रिमियम ह्विस्की का लेबल लगा है और यह शराब अरुणाचल प्रदेश में ही इसी बिक्री होती है। पुलिस शराब को ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस शराब तस्करों का पता लगा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News