इंदिरा आवास घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

सीईओ जनपद पंचायत रायगढ़ का फर्जी हस्ताक्षर कर इंदिरा आवास योजना के तहत स्वीकृत हितग्राहियों के खाते में रुपए ट्रांसफर करने वाले संविदा कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र मेहर को 24जुलाई को गिरफ्तार किया;

Update: 2017-07-27 13:20 GMT

रायगढ़।  जनपद पंचायत रायगढ़ में सीईओ जनपद पंचायत रायगढ़ का फर्जी हस्ताक्षर कर इंदिरा आवास योजना के तहत स्वीकृत हितग्राहियों के खाते में रुपए ट्रांसफर करने वाले संविदा कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र मेहर को 24 जुलाई को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 467,468 ,471,201  का मामला दर्ज था। वहीं 5 अगस्त तक न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार नरेंद्र मेहर जनपद पंचायत रायगढ़ में वर्ष 2006 से संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त रहा जिसकी संविदा अवधि प्रत्येक वर्ष 1 वर्ष के लिए बनाया जाता रहा है इस दौरान उसके पास जनपद पंचायत रायगढ़ के कई योजना इंदिरा आवास, पेंशन निर्माण कार्य, संसद मद, विधायक मद, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण योजना, गौण खनिज, जनपद शक्ति योजना का प्रभार रहा है।

नरेंद्र मेहर अपने परिवार के दौरान इंदिरा आवास योजना वर्ष 15-16 में 450 हितग्राहियों की सूची तैयार कर स्वीकृति हेतु जिला पंचायत रायगढ़ को भेजा गया था ।

उक्त 450 हितग्राहियों को इंदिरा आवास स्वीकृत होने पर उनके ओरिएंटल बैंक के खाते में ऑनलाइन पैसे जमा हो गए उन हिंदुओं की सूची के खाता नंबर में आरोपी द्वारा जानबूझकर त्रुटि करते हुए खाता नंबर की गलत एंट्री की गई नरेंद्र मेहर जानबूझकर हितग्राहियों की सूची के नम्बर एंट्री गलत कर उसमें सुधार के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करीब 59 हितग्राहियों के नाम पृथक से जुड़कर उनके खाते में स्वीकृत सुदा हितग्राहियों के पैसा को बिना स्वीकृत 59 हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करवाकर सदोष लाभ प्राप्त किया तथा स्वीकृत सुदा हितग्राहियों के खाते में दोबारा कूटरचित दस्तावेज की मदद से गौण खनिज का 9,90,000 रुपए का चेक व इंदिरा आवास योजना का लाभ 6,53,000 रुपए का सीईओ जनपद पंचायत रायगढ़ का फर्जी हस्ताक्षर तथा हितग्राहियों की स्वयं हस्ताक्षर कर बैंक को दिया जिससे बैंक द्वारा उनके खाते में पैसे अंतरण किया गया । 
 

Tags:    

Similar News