लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में सेना के कर्नल की मौत
उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में सेना के एक कर्नल की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-25 12:56 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में सेना के एक कर्नल की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
वह अपने रिश्तेदार के यहां होने वाले भंडारे में शामिल होने रविवार को फरु खाबाद गए थे। वहां से लौटते हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, एक्सप्रेस वे पर इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई। कार के अंदर फंसे सेना के कर्नल राहुल यादव की जलने से मौत हो गई। उनके परिवार के तीन लोग घायल हो गए।
वह कार्यक्रम से वह देर रात दो बजे वापस लौट रहे थे।
राहुल यादव सेना में कर्नल थे और जम्मू कश्मीर में तैनात थे। वह हाल ही में छुट्टी पर आए थे।