यूपी में गांजा तस्करी में गिरफ्तार हुआ सशस्त्र सीमा बल का जवान
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के मुख्य आरक्षी को गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-03 11:46 GMT
सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के मुख्य आरक्षी को गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ीहवा चौकी पर तैनात बलराम यादव को आधी रात में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घुसते हुए पकड़ने के बाद उसके कब्जे से 525 ग्राम गांजा बरामद किया।
सूत्रों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल ने बलराम यादव को शोहरतगढ़ थाने की पुलिस को सौंप दिया जिसे पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि बलराम यादव राजस्थान के सीकर जिले के पाटन थाने केे सिमली गांव का निवासी है।