सूरत: टेनामेंट का स्लैब टूटने से 3 लोगों की मौत 

  गुजरात में सूरत शहर के सलाबत पुरा क्षेत्र में कल देर रात एक टेनामेंट का स्लैब टूट जाने से मलबे में दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गयी तथा 22 अन्य लोग घायल हो गये।;

Update: 2017-02-13 15:54 GMT

अहमदाबाद।  गुजरात में सूरत शहर के सलाबत पुरा क्षेत्र में कल देर रात एक टेनामेंट का स्लैब टूट जाने से मलबे में दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गयी तथा 22 अन्य लोग घायल हो गये।पुलिस उप निरीक्षक आर. जी. सिंधु ने आज यूनीवार्ता को बताया कि उमरवाडा के नियाझ कार्यक्रम के दौरान टेनामेंट का स्लैब अचानक टूट गया।

इस दुर्घटना में मलबे के नीचे दब जाने से वहां भोजन कर रही नवी टेनामेंट निवासी समीनबानु शेख रफिक (43), जमीमा बी अब्दुल हलीम शेख (60) और रिझवानाबानु साजिद अली सैयद (30) की मौत हो गयी तथा 22 अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News