गाजीपुर की झुग्गियों में कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए खुलेगी आंगनवाड़ी
दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म क्षेत्र की झुग्गियों में छोटे बच्चों के लिए जल्द आंगनवाड़ी खुलने जा रही है;
नई दिल्ली। दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म क्षेत्र की झुग्गियों में छोटे बच्चों के लिए जल्द आंगनवाड़ी खुलने जा रही है। गाजीपुर डेयरी फार्म क्षेत्र में महिलाओं ने इस बाबत शिकायत की थी कि इलाके में 500 परिवारों में 300 से अधिक छह साल और उससे कम उम्र के बच्चे हैं। अधिकांश घरों की महिलाएं काम करने के लिए घर से बाहर जाती हैं, लेकिन पीछे से बच्चों को संभालने व देखभाल के लिए कोई आंगनवाड़ी नहीं है। इन महिलाओं ने मांग की थी कि उनके क्षेत्र में ही एक आंगनवाड़ी खोल दी जाए ताकि वे अपने बच्चों को वहां छोड़ कर कामकाज के लिए जा सकें।
इन महिलाओं का कहना था कि छोटे बच्चों की देखभाल के लिए बड़े बच्चों को घर पर रहना पड़ता है जिस वजह बड़े बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास को पत्र लिखकर गाजीपुर डेयरी फार्म झुग्गी क्षेत्र में आंगनवाड़ी/क्रेच खोलने के लिए कहा था। जिसके जवाब में महिला एवं बाल विकास विभाग ने क्षेत्र का सर्वे करा लिया है और जुलाई के अंत तक वहां आंगनवाड़ी/क्रेच खोल दिया जाएगा। जाहिर है कि आंगनवाड़ी खुलने से महिलाएं अपने बच्चों को वंहा छोड़ कर आराम से अपने काम पर जा सकती हैं।
आयोग प्रमुख स्वाति जयहिन्द ने कहा कि दिल्ली में और भी बहुत आंगनवाड़ियों की जरूरत है।