बिहार सरकार के इशारे पर अनंत सिंह को फंसाया जा रहा : नीलम
विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (संशोधन) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेल में बंद बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी और लोकसभा चुनाव में मुंगेर से कांग्रेस की उम्मीदवार रही नीलम देवी ने आज आरोप;
पटना। विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (संशोधन) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेल में बंद बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी और लोकसभा चुनाव में मुंगेर से कांग्रेस की उम्मीदवार रही नीलम देवी ने आज आरोप लगाया है कि उनके पति को राज्य सरकार के इशारे पर इस मामले में फंसाने की साजिश रचि गई है।
श्रीमती सिंह यहां विधायक के सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के शुरू होते ही जोर जोर से रो पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और मंत्री नीरज कुमार के इशारे पर उनके पति को इस मामले में फंसाने की साजिश की गई है। उन्होंने स्वयं की भी हत्या किए जाने की आशंका जताई।
विधायक की पत्नी ने बताया कि इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या फिर दूसरी सक्षम एजेंसियों से जांच होनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि जेल में बंद उनके पति की भी हत्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि बाढ़ अनुमंडल की अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह सत्तारूढ़ जदयू की कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं।
श्रीमती सिंह ने कहा कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से उनके चुनाव लड़ने के कारण उन्हें तथा परिवार के लोगों को खामियाजा उठाना पड़ रहा है। दिल्ली से पटना आने पर उन्हें उनके पति से नहीं मिलने दिया गया। पुलिस जब भी छापेमारी करने घर पर आती है तो उनके समर्थकों के साथ मारपीट और बदसलूकी भी करती है।