AMU के प्रोफेसर ने पत्नी को व्हाट्सऐप पर दिया तलाक
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर ने अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप के जरिए तलाक दे दिया। ;
यूपी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर ने अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप के जरिए तलाक दे दिया। जिसके बाद अब पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक, इंसाफ की गुहार लगा रही है।
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के चेयरमैन प्रोफ़ेसर खालिद बिन युसूफ का तीन तलाक वाला मैसेज, जैसे ही पत्नी यास्मीन खालिद के पास पहुंचा तो उनके होश उड़ गए, कि आखिर 23 साल पुरानी शादी को उनके पति कैसे व्हाट्सएप के मैसेज के ज़रिए खत्म कर सकते हैं। इसके बाद से ही यास्मीन खालिद का रो-रो कर बुरा हाल है और वो अपने बच्चों के लिए न्याय मांग रहीं हैं।
A Sanskrit Professor in Aligarh Muslim University, Khalid Khan accused by his wife of giving her triple talaq. Wife registers case in Aligarh's Civil Lines Police Station. pic.twitter.com/9x6xZSyOCr
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के रहने वाले प्रोफ़ेसर खालिद का निकाह यास्मीन अख्तर के साथ 21 जनवरी 1995 को हुआ था। निकाह के कई साल तक दोनों के बीच मधुर सम्बन्ध रहे, लेकिन बाद में दोनों के बीच झगड़े होने लगे। यास्मीन के मुताबिक प्रोफ़ेसर खालिद दिलफेंक किस्म के इंसान हैं छात्राओं के साथ खाना खाना ,घूमना उनके शौक हैं। इसे लेकर दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी थी।
I haven't given her triple talaq. I divorced her verbally, sent the same via post & WhatsApp. After a month, I divorced her verbally&sent it via SMS. She is still my wife. There was never a 3rd divorce: Khalid Khan, AMU Professor whose wife accused him of giving her triple talaq pic.twitter.com/vhKFpBOWTY
यास्मीन का कहना है कि प्रोफेसर की इन्हीं आदतों को लेकर किसी ने उनकी AMU प्रशासन से शिकायत की थी, जिसपर प्रोफ़ेसर खालिद को शक हुआ कि यह शिकायत उनकी पत्नी ने की है और यही वजह दोनों के बीच तलाक का कारण बन गई और 30 अक्टूबर को प्रोफ़ेसर खालिद ने उन्हें व्हाट्सएप से तीन तलाक का मैसेज भेज दिया। उनके इस रवैये से आहत यास्मीन ने अब इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है।